SSD vs HDD in Hindi? SSD और HDD में क्या difference है?


SSD vs HDD in Hindi? SSD और HDD में क्या difference है? What is difference between SSD and HDD? HDD vs SSD in Hindi? Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की SSD क्या होता है और HDD क्या होता है? इसके साथ साथ SSD vs HDD के बारे में बात करेंगे|
दोस्तों जब भी आप laptop या computer लेने जाते होंगे तो आपको HDD और SSD दोनों प्रकार के storage device मिलते होंगे जिसके कारण आप confuse हो जाते होंगे| Mostly new user जब computer या laptop लेने जाते हैं तो वो खुद confuse हो जाते हैं| खुद मैं ही एक बार laptop लेने गया था तो मुझे SSD और HDD के बारे में नहीं पता था जिसके कारण मैंने HDD storage device लेने का फैसला बनाया|
दोनों में सबसे best कौन है और कौन storage device को लेना चाहिए ये तो मैं completely नहीं बता सकता क्योंकि सबकी अलग अलग जरुरत होती है मतलब की किसी को ज्यादा data store करने की जरुरत होती है किसी को कम| मैं दोनों में difference बताऊंगा आपको जो पसंद आये वो आप ले सकते हैं| (SSD vs HDD)|
यदि आपको faster response का storage device चाहिए तो आपके लिए SSD अच्छा है लेकिन यह कम storage capacity का बनाया जाता है और यदि आप ज्यादा storage capacity का storage device लेना चाहते हैं तो आपके लिए HDD अच्छा रहेगा क्योंकि यह कम दाम में ज्यादा storage capacity provide करता है|
इस article में मैं आपको आसान तरीका में SSD के बारे में बताऊंगा जिससे आप और सभी कोई आसानी से SSD के बारे में जान सकें| तो चलिए start करते हैं| SSD का full form “Solid-State Drive” होता है| यह एक storage device होता है जिसमें data store करने के लिए microchip लगे हुए होते हैं| Memory Stick (एक प्रकार का memory card) की तरह इसमें भी कोई moving parts नहीं होते हैं यह microchip में data को store करता है|
HDD (Hard Disk Drive) की तरह, इसमें magnetic platter से data को actual location से read और write करने के लिए कोई भी actuator arm नहीं होता है मतलब की HDD में data को read और write करने के लिए actuator arm को move करके location तक पहुंचना रहता था जिसके कारण वह slow work करता है लेकिन SSD में data को read और write करने के लिए एक Embedded Processor होता है जिसे Controller कहा जाता है| जैसे मान लीजिये आपको एक टास्क दिया गया की एक कॉलेज जिसका नाम “ABC college” है उस कॉलेज में आपको एक XYZ नाम के student को खोजना है तो इसके लिए आपको college के सारे department को search करना होगा| लेकिन यदि आपको XYZ student का पूरा information आपको दे दिया जाये जैसे department का नाम, roll number इत्यादि तो उस XYZ student को आप आसानी से खोज सकते हैं जो की बहुत ही fast काम होगा और आपका time भी बचेगा बस यही rule SSD follow करता है|

SSD (Solid-state Drive) जिसे Solid-State Disk भी कहा जाता है| यह एक Non-volatile storage device होता है जो की data को हमेशा के लिए store कर के रखता है मतलब की जब आप computer को turn off कर देंगे फिर भी इस storage device से data loss नहीं होगा|
और नया पुराने