Nirbhaya Gangrape: दोषी अक्षय की पत्‍नी कोर्ट के बाहर हुई बेहोश, फांसी से पहले चाहती है तलाक

नई दिल्‍ली: निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले के दोषियों में से एक अक्षय सिंह की पत्‍नी पुनीता देवी दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट परिसर के बाहर फूट-फूटकर कर रोई और बेहोश होकर गिर पड़ी. अक्षय सिंह की पत्‍नी ने बिहार की औरंगाबाद की एक कोर्ट में अक्षय से तलाक लेने के लिए याचिका भी दायर कर रखी है.
निर्भया गैंगरेप मर्डर केस में दोषी की पत्‍नी पुनीता देवी दिल्‍ली में अक्षय सिंह से आखिरी बार मिलने के लिए आई है. बता दें कि इससे पहले बिहार में औरंगाबाद की एक अदालत ने गुरुवार को निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले के दोषियों में से एक की पत्नी की याचिका पर सुनवाई 24 मार्च तक टाल दी. याचिका में यह कहते हुए तलाक मांगा गया है कि वह एक बलात्कारी की विधवा नहीं कहलाना चाहती. इसके बाद पारिवारिक अदालत ने सुनवाई टाल दी.
बता दें कि अक्षय सिंह को कल शुक्रवार यानि 20 मार्च को फांसी होनी है. हालाकि, पुनीता देवी कहती रही है कि उसका पति निर्दोष है और तलाक याचिका से अटकलें लगाई जा रही है कि यह मौत की सजा में देरी करने की चाल है. अक्षय सिंह पटना से करीब 225 किलोमीटर दूर बिहार के औरंगाबाद जिले में लहानकर्मा गांव का रहने वाला है.
और नया पुराने