Chaitra Navratri 2020: हर साल मां दुर्गा के भक्तों को चैत्र नवरात्रि का बेसब्री से इंतजार रहता है. नवरात्रि के 9 दिनों में वे देवी के विभिन्न रूपों का पूजन करते हैं.
साल में दो बार नवरात्रि आती हैं, जिसमें से चैत्र नवरात्रि गर्मियों के मौसम की शुरुआत में आती है. इसमें उपवास रख कर मां के 9 स्वरूपों का पूजन किया जाता है.
Chaitra Navratri 2020 Date
चैत्र नवरात्रि के साथ हिंदू नव वर्ष (Hindu New Year 2020) की शुरुआत भी होती है. इसी दिन गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa 2020) और युगादी (Ugadi 2020) भी मनाए जाते हैं. इस साल नवरात्रि 25 मार्च से आंरभ होगी. 2 अप्रैल को राम नवमी तक रहेगी.
चैत्र नवरात्रि के शुभ योग
चैत्र नवरात्रि में इस बार कई शुभ योग बन रहे हैं. 4 सर्वाथ सिद्धि योग, 5 रवि योग, एक द्विपुष्कर योग और एक गुरु पुष्य योग बनेगा.
Chaitra Navratri 2020 Calendar/ चैत्र नवरात्रि 2020 कलैंडर
25 मार्च 2020, बुधवार, शैलपुत्री माता की पूजा
26 मार्च 2020, गुरुवार, ब्रह्मचारिणी माता की पूजा
27 मार्च 2020, शुक्रवार, चंद्रघंटा माता की पूजा
28 मार्च 2020, शनिवार, कुष्मांडा माता की पूजा
29 मार्च 2020, रविवार, स्कंदमाता की पूजा
30 मार्च 2020, सोमवार, कात्यायनी माता की पूजा
31 मार्च 2020, मंगलवार, कालरात्रि माता की पूजा
1 अप्रैल 2020, बुधवार, महागौरी माता की पूजा
2 अप्रैल 2020, गुरुवार, सिद्धिदात्री माता की पूजा, राम नवमी
26 मार्च 2020, गुरुवार, ब्रह्मचारिणी माता की पूजा
27 मार्च 2020, शुक्रवार, चंद्रघंटा माता की पूजा
28 मार्च 2020, शनिवार, कुष्मांडा माता की पूजा
29 मार्च 2020, रविवार, स्कंदमाता की पूजा
30 मार्च 2020, सोमवार, कात्यायनी माता की पूजा
31 मार्च 2020, मंगलवार, कालरात्रि माता की पूजा
1 अप्रैल 2020, बुधवार, महागौरी माता की पूजा
2 अप्रैल 2020, गुरुवार, सिद्धिदात्री माता की पूजा, राम नवमी
Tags
Astrology