मुंबई: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश में युद्ध स्तर पर एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर अब प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में भी भक्तों का प्रवेश बंद कर दिया है। सिद्धिविनायक मंदिर के ट्रस्ट ने अगली सूचना जारी करने तक मंदिर में दर्शन पर रोक लगा दी है। यह रोक ऐसे वक्त में लगाई गई है जब महाराष्ट्र समेत पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
बता दें कि मुम्बई और नवी मुम्बई से कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढ़कर 37 हो गई है। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि इन नए चार मामलों में से तीन मुम्बई में और एक मामला नवी मुम्बई में सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 37 हो गई है। ’’
बता दें कि मुम्बई और नवी मुम्बई से कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढ़कर 37 हो गई है। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि इन नए चार मामलों में से तीन मुम्बई में और एक मामला नवी मुम्बई में सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 37 हो गई है। ’’