भाजपा को बटन पर भरोसा नहीं राज्यपाल भी राजी, कहा- हाथ उठाकर बताओ बहुमत

सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं इसे लेकर गवर्नर और विधानसभा अध्यक्ष के अधिकारों की जंग छिड़ गई है। राज्यपाल ने उनके अभिभाषण के तुरंत बाद फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं, लेकिन सोमवार के लिए जारी विधानसभा की कार्यसूची में इसका जिक्र नहीं है। इसे लेकर देर रात खासा राजनीतिक ड्रामा हुआ। उधर, कांग्रेस के सभी विधायक रविवार दोपहर जयपुर से लौट आए हैं। देर रात 2.15 बजे भाजपा के विधायक भी गुरुग्राम से वापस आ गए। इसके पहले भाजपा द्वारा विधानसभा में बटन दबाकर मतदान की सुविधा न होने पर हाथ उठाकर ही बहुमत का निर्णय करने की मांग की थी, जिसे राज्यपाल ने मान लिया है। विधानसभा सचिव ने कहा, पलोर टेस्ट के लिए सरकार से कोई सूचना नहीं विधानसभा की सोमवार की कार्यसूची में केवल राज्यपाल के अभिभाषण व उस पर कृतज्ञता ज्ञापन शामिल है। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह के अनुसार, विधानसभा सचिवालय को सरकार की तरफ से ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है। यदि विश्वास मत का प्रस्ताव मिलेगा तो उसे शामिल कर सकते हैं। कार्यवाही के दौरान भी सदन के नेता प्रस्ताव रख सकते हैं। उस पर आगे की कार्यवाही स्पीकर पर निर्भर करती है। (पेज 10 और 13 भी पढ़ें)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने