अगर आप रेल में सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए, कोरोनावायरस के चलते रद्द हुईं कई ट्रेनें

दिल्ली:  
पिछले कुछ महीनों से चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस ने दुनिया भर में तबाही मचा रखी है. भारत में भी कोरोना की दहशत दिखाई दे रही है. अब तक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित 137 मामले संज्ञान में आए हैं. भारत में कोरोना का खौफ इस कदर छाया हुआ है कि देश के कई हिस्सों में बंद का माहौल बन गया है. अब भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते बड़ा कदम उठाया है. भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए कई ट्रेनें रद कर दीं हैं अगर आप कहीं पर रेल से यात्रा करने वाले हैं तो सतर्क हो जाइए और ये खबर ध्यान से पढ़ें कहीं ये वहीं ट्रेनें तो नहीं जिनसे आप सफर करने वाले थे. कई सार्वजनिक सेवाएं बंद की गई हैं. मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए सेंट्रल रेलवे की ओर से 23 ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं. 
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि अब तक भारत में कुल COVID19 मामलों की कुल संख्या 137 तक जा पहुंची है. अकेले महाराष्ट्र में कुल 40 मामले सामने आए हैं जिनमें से 36 भारतीय कोरोना वायरस से पीड़ित थे तो 3 विदेशी कोरोना वायरस से संक्रमित थे वहीं एक व्यक्ति की जान कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते चली गई. 
ये ट्रेने हुईं रद्द
11007 मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस 19.3.2020 से 31.3.2020 तक
11008 पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस 18.3.2020 से 30.3.2020 तक
11201 एलटीटी-अजनी एक्सप्रेस 23.3.2020 और 30.3.2020 तक
11202 अजनी-एलटीटी एक्सप्रेस 20.3.2020 और 27.3.2020 तक
11205 एलटीटी-निजामाबाद एक्सप्रेस 21.3.2020 और 28.3.2020 तक
11206 निजामाबाद-एलटीटी एक्सप्रेस 22.3.2020 और 29.3.2020 तक
22135/22136 नागपुर-रीवा एक्सप्रेस 25.3.2020 तक
11401 मुंबई-नागपुर नंदीग्राम एक्सप्रेस 23.3.2020 से 1.4.2020 तक
और नया पुराने