Papmochani Ekadashi 2020 Date: चैत्र मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी तिथि को पापमोचिनी एकादशी कहा जाता है. इस दिन व्रत रखने और भगवान श्रीहरि के पूजन से हर तरह के पाप नष्ट होते हैं.
पापमोचिनी एकादशी तिथि मतभेद
इस साल पापमोचिनी एकादशी तिथि को लेकर मतभेद है. लोग समझ नहीं पा रहे कि इस साल ये व्रत 19 मार्च को होगा या 20 मार्च को.
कब व्रत रखना सर्वोत्तम
पंचांग के अनुसार, इस साल 19 मार्च सुबह 7.33 बजे तक दशमी तिथि रहेगी. इसके बाद एकादशी शुरू होगी. एकादशी तिथि 20 मार्च सुबह 8 बजे तक रहेगी. ऐसे में 19 मार्च को एकादशी मनाना ज्यादा शुभ माना जा रहा है क्योंकि इस दिन सुबह 7.33 बजे से 20 मार्च की सुबह तक एकादशी तिथि रहेगी.
पापमोचिनी एकादशी का महत्व
एकादशी व्रतों में पापमोचिनी एकादशी का महत्व काफी अधिक है. इस व्रत को करने से सभी पापों का नाश हो जाता है. धन प्राप्ति होती है. शरीर आरोग्य रहता है. भगवान विष्णु अपने भक्त की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं.
Tags
Astrology