मध्य प्रदेश में जारी सियासी घमासान अभी थमा नहीं है। सुबह विधानसभा की कार्यवाई स्थगित होने के बाद ये क्यास लगाए जा रहे थे कि कमलनाथ सरकार को कोरोना की वजह से बहुमत साबित नहीं करना पड़ेगा लेकिन अभी कमलनाथ सरकार की मुसीबते कम होती नजर नहीं आ रही हैं। बता दें भाजपा ने राज्यपाल के सामने 106 विधायकों की परेड करवाई और साथ ही कमलनाथ सरकार से बहुमत साबित करने की मांग भी की। जिसके बाद राज्यपाल ने सीएम कमलनाथ को खत लिखकर कल फ्लोर टेस्ट कराने को कहा। इस बाबत एक पत्र जारी किया गया है। अगर कमलनाथ सरकार बहुमत साबित नहीं करेगी तो उसे अल्पमत में माना जाएगा।
राज्यपाल का अल्टीमेटम- कल बहुमत साबित करें कमलनाथ, नहीं तो माना जाएगा अल्पमत
bydigital bharat
-
0