आधी रात को राजनीतिक ड्रामा
कमलनाथ-स्पीकरलेंगेफ्लोर टेस्टका फैसला शिवराज-सरकार ही तय करती है सदन में क्या होगा भोपाल विधानसभा की सोमवार की कार्यसूची में फ्लोर टेस्ट नहीं होने से नाराज गवर्नर लालजी टंडन ने देर रात मुख्यमंत्री कमलनाथ को तलब किया। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन को शांतिपूर्वक ढंग से चलाने को लेकर बात हुई है। सदन में वोटिंग किस तरह से होगी यह सब स्पीकर तय करेंगे। मैं फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हूं, लेकिन जब तक बेंगलुरू में बंधक विधायक लौट कर नहीं आएंगे, फ्लोर टेस्ट नहीं हो सकेगा। इससे सियासी पारा और गर्मा गया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रात 1.15 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। उन्होंने कहा, अगर सरकार फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं तो करवा क्यों नहीं रही। सदन में क्या होगा इसका फैसला अध्यक्ष नहीं सरकार करती है। बेंगलुरू में विधायक बंधक नहीं हैं, वे केंद्रीय सुरक्षा मांग रहे हैं मुहैया क्यों नहीं करा रहे हैं।
Tags
Top