अनंतनाग में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने मार गिराये चार आतंकवादी

जम्मू एवं कश्मीर : अनंतनाग जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है, मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया। 
ताजा जानकारी के मुताबिक ये मुठभेड़ अनंतनाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई है। इस दौरान किसी भारतीय जवान के घायल होने की खबर फिलहाल नहीं मिली है। पूरे इलाके में सर्च अभियान जारी है और सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर रखा है और फायरिंग की आवाज अभी भी सुनी जा रही है। घटना उस समये हुई जब सुरक्षा बल इलाके में गश्त कर रहे थे उसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी । सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गये हैं। ये आतंकवादी एक घर में छिपे हुए थे। 
एक आतंकवादी गिरफ्तार 
 वहीं जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में घेराबंदी और खोज अभियान के दौरान एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि आतंकवादी की पहचान दानिश ककरू के तौर पर हुई है। वह बारामूला की चिश्ती कॉलोनी का रहने वाला है। अधिकारी ने बताया कि अभियान अभी चल रहा है और मामले की अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। एक अलग घटना में, पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अल्सटॉप मीर बाजार से दो व्यक्तियों को पकड़ा है। अधिकारी ने बताया कि उनमें से एक की पहचान परवेज अहमद मंटू के तौर हुई है। वह कुलगाम के खुदवानी का रहने वाला है, जबकि दूसरे की पहचान पता लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को उनके पास से एक पिस्तौल, तीन ग्रेनेड और कुछ नकदी मिली है।
और नया पुराने