मुंबई/ नई दिल्ली: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 2,713.41 अंक का गोता लगाकर 31,390.07 तथा एनएसई निफ्टी 757.80 अंक लुढ़क कर 9,197.40 अंक पर बंद हुुआ.
बता दें कि अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज दर घटाने से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस से फैली महामारी के असर की चिंताओं ने घरेलू शेयर बाजार पर दबाव बढ़ा दिया. इस कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में दो हजार अंक से अधिक की गिरावट देखी गयी और निफ्टी 9,400 अंक के स्तर से भी नीचे आ गया.
बता दें कि अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज दर घटाने से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस से फैली महामारी के असर की चिंताओं ने घरेलू शेयर बाजार पर दबाव बढ़ा दिया. इस कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में दो हजार अंक से अधिक की गिरावट देखी गयी और निफ्टी 9,400 अंक के स्तर से भी नीचे आ गया.
नया हफ्ता बाजार के साथ इक्विटी सूचकांकों के लिए कोई राहत नहीं लेकर आया है, क्योंकि फिर से घातक नोवल कोरोनोवायरस बढ़ता जा रहा है. जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 2,713.41 अंक से अधिक गिरा, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सोमवार को 757.80 अंक लुढ़क कर 9,197.40 अंक पर बंद हुआ.
शुरुआती कारोबार में रुपया भी 41 पैसे टूटकर 74.16 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया.
बता दें कि बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में पिछले सप्ताह की उथल-पुथल जारी रही. यह 2,004.20 अंक यानी 5.88 प्रतिशत गिरकर 32,099.28 अंक पर चल रहा.
इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 596.25 अंक यानी 5.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,358.95 अंक पर चल रहा था.
इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 1,325.04 अंक यानी 4.04 प्रतिशत और निफ्टी 365.05 अंक यानी 3.81 प्रतिशत की बढ़त में रहा था. शुक्रवार को सेंसेक्स ने दिवस के निचले स्तर से 5,380 अंक की सुधार दर्ज की थी.
इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 1,325.04 अंक यानी 4.04 प्रतिशत और निफ्टी 365.05 अंक यानी 3.81 प्रतिशत की बढ़त में रहा था. शुक्रवार को सेंसेक्स ने दिवस के निचले स्तर से 5,380 अंक की सुधार दर्ज की थी.