टाइगर श्रॉफ का धमाकेदार गाना ‘आई एम ए डिस्को डांसर 2.0’ रिलीज

मुंबई :-  बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ का धमाकेदार गाना ‘आई एम ए डिस्को डांसर 2.0’ बुधवार को रिलीज हो गया है। टाइगर श्रॉफ का यह गाना साल 1982 में रिलीज हुई मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘डिस्को डांसर’ का है, जिसे रिक्रिएट किया गया है।  इस गाने में टाइगर को जबरदस्त डांस मूव्स करते देखा जा सकता है।
इस गाने को सलीम सुलेमान ने प्रोड्यूस किया है एवं जाने माने सिंगर बेनी दयाल ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। टाइगर श्रॉफ ने इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। टाइगर ने ट्वीट किया-‘झूमो और नाचो तो डिस्को डांसर!  प्रस्तुत है आई एम ए डिस्को डांसर 2.0!’
सोशल मीडिया पर इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 3’ हाल में रिलीज हुई थी, जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई। टाइगर श्रॉफ जल्द ही साजिद नाडियावाला की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में नजर आयेंगे। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ था। फिल्म ‘हीरोपंती 2’ अगले साल जुलाई में रिलीज होगी।
और नया पुराने