देश में कोरोना वायरस कोविड-19 के लगातार बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को दिल्ली स्थित राजघाट और लाल किला को पर्यटकों के लिए 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।
नए कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट को मंगलवार को अगले आदेश तक आगंतुकों के लिये बंद कर दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राजघाट समाधि समिति के मुताबिक यह फैसला कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये किया गया है।
समिति के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘राजघाट अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।’’
भारतीय पुरातत्व सव्रेक्षण ने मंगलवार को अपने सभी केंद्रीकृत स्मारकों को बंद करने के आदेश दिए और इनके परिसरों में फिल्म बनाने, फोटोग्राफी करने और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति 31 मार्च तक रद्द कर दी है।
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर ऐसा किया गया है।
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर ऐसा किया गया है।
पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने इसकी घोषणा की थी और एएसआई को निर्देश दिए थे कि देश में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं जिसके एक दिन बाद यह औपचारिक आदेश जारी हुआ।
आदेश में कहा गया, ‘‘कोविड-19 को देखते हुए संस्कृति मंत्रालय ने एएसआई के सभी स्मारकों, स्थलों और म्यूजियम को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय किया है.. उक्त अवधि तक फिल्म बनाने, नि:शुल्क प्रवेश, फोटोग्राफी, सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे ऑनलाइन अनुमति भी रद्द रहेंगे।’’
एएसआई के तहत 3,691 केंद्रीकृत संरक्षित स्मारक और स्थल हैं।
कोविड- 19 पर सोमवार को मंत्रिसमूह की उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह आदेश दिया गया।
बैठक में निर्णय किया गया कि एहतियाती रणनीति के तहत सामाजिक रूप से दूरी बनाने के लिए कई उपाय लागू किए जाएंगे।
आदेश में कहा गया, ‘‘कोविड-19 को देखते हुए संस्कृति मंत्रालय ने एएसआई के सभी स्मारकों, स्थलों और म्यूजियम को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय किया है.. उक्त अवधि तक फिल्म बनाने, नि:शुल्क प्रवेश, फोटोग्राफी, सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे ऑनलाइन अनुमति भी रद्द रहेंगे।’’
एएसआई के तहत 3,691 केंद्रीकृत संरक्षित स्मारक और स्थल हैं।
कोविड- 19 पर सोमवार को मंत्रिसमूह की उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह आदेश दिया गया।
बैठक में निर्णय किया गया कि एहतियाती रणनीति के तहत सामाजिक रूप से दूरी बनाने के लिए कई उपाय लागू किए जाएंगे।
दिल्ली सरकार ने स्कूल और कालेज पहले ही बंद कर दिए थे जबकि कल नाइट क्लब, स्पा, जिम और साप्ताहिक बाजार भी 31 मार्च तक बंद करने का ऐलान किया था।
उधर दिल्ली में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। दिल्ली में कोरोना से पीड़ित 69 वर्षीय महिला की मौत भी हो चुकी है। देश में कोरोना से पीड़ति कुल तीन की मौत हुई है
जिसमें से एक की आज मुंबई में हुई है। वह हाल ही में दुबई से लौटा था। मृतक की पत्नी और बेटा भी कोरोना से ग्रसित है। एक व्यक्ति की मृत्यु कर्नाटक में हुई है।
दिल्ली से सटे नोएडा में एक महिला और एक पुरुष में कोरोना की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया। उत्तर प्रदेश में इन्हें मिलाकर कोरोना प्रभावितों की कुल संख्या 15 पर पहुंच गई है ।