जबलपुर: अब ₹10 में ही भेजे जाएंगे मास्क कोरोना

वायरस से बचाव के लिए सक्रिय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने मास्क की कालाबाजारी पर रोक लगाने में सख्ती दिखाई है। रविवार को जबलपुर केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन की बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष मिश्रा ने दवा विक्रेताओं को 10 रुपए से ज्यादा कीमत पर मास्क नहीं बेचने कहा है, लेकिन कुछ विक्रेताओं ने लोगों द्वारा महँगे मास्क माँगने की बात कर यह बंधन न लगाने की माँग की, लेकिन उन्हें 10 रुपए प्रति मास्क के नियम का पालन करने अन्यथा कार्रवाई का सामना करने की दो टूक चेतावनी दी गई। सीएमएचओ डॉ. मिश्रा ने बताया कि मास्क और सेनिटाइजर को आवश्यक वस्तु में शामिल होने के बाद इसकी कालाबाजारी को रोकने के लिए बैठक बुलाई गई थी। बैठक में दुकानदारों ने बताया कि मास्क निर्माता कंपनियाँ लगातार रेट बढ़ा रही हैं, जिसमें उनके मुनाफे का प्रतिशत तो उतना ही है, यही कारण है कि लोगों को यह महँगा लग रहा है। हट मास्क में 3 रुपए का जिन सीएमएचओ ने कहा कि किसी भी कीमत पर कोई भी मास्क 10 रुपए से ज्यादा का नहीं बेचा जा सकता, दुकानदारों को जेल और खादी ग्रामोद्योग में बनने वाले सूती कपड़े के मास्क जिनकी लागत 7 रुपए आ रही है, उसी कीमत पर दिए जाएँगे जिन्हें वे 10 रुपए में बेच सकते हैं। बैठक में सेनिटाइजर की कीमत को लेकर कोई निर्णय नहीं हो सका। बैठक में एसो. के सुधीर बठेजा, डॉ.चंद्रेश जैन, संजय बिश्नोई आदि उपस्थित थे।पी-2

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने