कलेक्टर भरत यादव ने लाखों लोंगों की आस्था के केंद्र त्रिपुर सुंदरी मंदिर के परिसर के व्यवस्थित विकास के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं । भरत यादवआज गुरुवार को तेवर में त्रिपुर सुंदरी मंदिर के संचालन एवं प्रबंधन हेतु नवगठितसमिति की पहली बैठक को सम्बोधित कर रहे थे ।
भरत यादव ने बैठक में मंदिर परिसर के पहुंच मार्ग पर आकर्षक प्रवेश द्वार बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने मंदिर परिसर के व्यवस्थित विकास की कार्ययोजना बनाने के लिए आर्किटेक्ट की सेवाएं लेने की बात कही। कलेक्टर ने मंदिर के आसपास पौधारोपण की कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता बताते हुए पौधोंकी सुरक्षा के लिए दानदाताओं के सहयोग से ट्री गार्ड की व्यवस्था करने का बात कही । उन्होंने मंदिर की बेहतर देखरेख के लिए प्रबंधन समिति के सदस्यों से व्यक्तिगत रुचिलेने का आग्रह भी किया । कलेक्टर ने मंदिर की सुरक्षा तथा पिछले दिनों यहां हुई चोरीके मामले में की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी भी ली । उन्होंने मंदिर परिसर कीसाफ-सफाई के लिये एक अतिरिक्त सफाई कर्मी की नियुक्ति करने के निर्देश भी बैठकमें दिए ।
भरत यादव ने त्रिपुर सुंदरी मंदिर के दैनिक कामकाज पर नजर रखने एक योग्य एवंसेवाभावी व्यक्ति को प्रबंधक के पद पर नियुक्त करने निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतएवं सुझाव पेटी लगाये जाने की जरूरत बताते हुए नई दान पेटी खरीदने तथा मंदिर मेंकीमती वस्तु या आभूषण चढ़ाने वाले लोंगो को रसीद प्रदान किये जाने के निर्देश भी दिए। मंदिर वाटर फिल्टर लगाने और कुर्सियां यहां आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के दौरान बैठक व्यवस्था के लिए खरीदने पर सहमति भी मंदिर प्रबन्ध समिति कीबैठक में दी गई । बैठक में मंदिर में दान के रूप में मिली राशि को एफडी के रूप में जमा करने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरियातथा एसडीएम एवं प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष नमः शिवाय अरजरिया भी मौजूद थे ।इस अवसर पर मंदिर प्रबन्ध समिति के सदस्यों को शपथ भी दिलाई गई ।