मुंबई । बॉलीवुड में हर तरह के किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस तापसी पन्नू अब जल्द ही फिल्म 'मिशन मंगल' में एक इसरो साइंटिस्ट के रोल में दिखाई देंगी। इसके साथ ही वह फिल्म 'सांड़ की आंख' में भी एक 80 साल की शार्पशूटर के किरदार में दिखने वाली हैं। इसी बीच तापसी को एक और किरदार करने की ख्वाहिश है, जो कि एक सुपरहीरो का है। हाल में तापसी ने बताया कि वह मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की अवेंजर्स फिल्म में इंडियन सुपरहीरो का किरदार निभाना चाहती हैं। उनको अवेंजर्स की मूवी बेहद पसंद हैं और उम्मीद करती हैं कि उन्हें अपने करियर में सुपरहीरो का किरदार निभाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि अवेंजर्स में मुझे एक सुपरहीरो का किरदार निभाने का मौका मिलेगा। मुझे लगता है कि यही एक ऐसा किरदार है, जो मैंने अभी तक नहीं निभाया है। हालांकि मैं फिल्म में किसी कैरक्टर को रीप्लेस नहीं करना चाहती हूं, बल्कि मैं एक इंडियन सुपरहीरो बनना चाहती हूं।'
तापसी ने बताया कि उन्हें आयरन-मैन पर बहुत क्रश है, जिसे रॉबर्ट डाउनी जूनियर निभाते हैं। तापसी ने यह भी बताया कि 'अवेंजर्स: एंडगेम' में जब आयरन-मैन का किरदार खत्म होता है, तो वह थिअटर में ही रोने लगी थीं और बहुत दुखी थीं। तापसी का यह भी कहना है कि वह 'आर्टिकल 15' में आयुष्मान खुराना का निभाया गया किरदार भी निभाना चाहती हैं। बता दें कि तापसी ने अनुभव सिन्हा की एक फिल्म भी साइन की है, जिसकी शूटिंग सितंबर में शुरू होगी। 'मुल्क' के बाद अनुभव के साथ तापसी की यह दूसरी फिल्म होगी। इसके अलावा तापसी एक तमिल ऐक्शन थ्रिलर फिल्म में भी काम कर रही हैं।
तापसी ने बताया कि उन्हें आयरन-मैन पर बहुत क्रश है, जिसे रॉबर्ट डाउनी जूनियर निभाते हैं। तापसी ने यह भी बताया कि 'अवेंजर्स: एंडगेम' में जब आयरन-मैन का किरदार खत्म होता है, तो वह थिअटर में ही रोने लगी थीं और बहुत दुखी थीं। तापसी का यह भी कहना है कि वह 'आर्टिकल 15' में आयुष्मान खुराना का निभाया गया किरदार भी निभाना चाहती हैं। बता दें कि तापसी ने अनुभव सिन्हा की एक फिल्म भी साइन की है, जिसकी शूटिंग सितंबर में शुरू होगी। 'मुल्क' के बाद अनुभव के साथ तापसी की यह दूसरी फिल्म होगी। इसके अलावा तापसी एक तमिल ऐक्शन थ्रिलर फिल्म में भी काम कर रही हैं।