नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही के लिए नतीजे घोषित कर दिए हैं. पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्री का कंसो मुनाफा 10362 करोड़ से घटकर 10100 करोड़ रहा. हालांकि, बाजार को मुनाफा 9662 करोड़ रहने का अनुमान था. वहीं, पहली तिमाही में कंपनी की कंसो आय 1.38 लाख करोड़ से बढ़कर 1.6 लाख करोड़ रही. कंपनी का कंसो EBITDA 20832 करोड़ से बढ़कर 21315 करोड़ रहा. मार्जिन के मोर्चे पर RIL को थोड़ा झटका लगा है. कंसो मार्जिन 15 फीसदी से घटकर 13.3 फीसदी रहा.
जियो का प्रदर्शन
पहली तिमाही में जियो का मुनाफा 840 करोड़ से बढ़कर 891 करोड़ रुपए हो गया है. तिमाही दर तिमाही के आधार पर जियो की आय 11106 से बढ़कर 11680 करोड़ रही. वहीं, जियो का EBITDA 4329 करोड़ से बढ़कर 4,686 करोड़ रुपए रहा. जियो का मार्जिन 39 से बढ़कर 40.1 फीसदी रहा.
पहली तिमाही में जियो का मुनाफा 840 करोड़ से बढ़कर 891 करोड़ रुपए हो गया है. तिमाही दर तिमाही के आधार पर जियो की आय 11106 से बढ़कर 11680 करोड़ रही. वहीं, जियो का EBITDA 4329 करोड़ से बढ़कर 4,686 करोड़ रुपए रहा. जियो का मार्जिन 39 से बढ़कर 40.1 फीसदी रहा.
ऑयल एंड गैस कारोबार
ऑयल एंड गैस आय 1069 करोड़ से घटकर 923 करोड़ (QoQ)
ऑयल एंड गैस एबिट मार्जिन -24.97 फीसदी के मुताबिक -27 फीसदी (QoQ)
ऑयल एंड गैस आय 1069 करोड़ से घटकर 923 करोड़ (QoQ)
ऑयल एंड गैस एबिट मार्जिन -24.97 फीसदी के मुताबिक -27 फीसदी (QoQ)
रिफाइनिंग कारोबार का प्रदर्शन
रिफाइनिंग आय 87844 करोड़ से बढ़कर 1.01 लाख करोड़ (QoQ)
रिफाइनिंग EBIT 4176 करोड़ से बढ़कर 4508 करोड़ रुपए (QoQ)
रिफाइनिंग EBIT मार्जिन 4.69 फीसदी से घटकर रहा. (QoQ)
रिटेल कारोबार
रिटेल आय 36663 करोड़ से बढ़कर 38196 करोड़ (QoQ)
रिटेल EBIT 1721 करोड़ से बढ़कर 1777 करोड़ (QoQ)
रिटेल EBIT मार्जिन 4.69 फीसदी पर बरकरार (QoQ)
रिटेल आय 36663 करोड़ से बढ़कर 38196 करोड़ (QoQ)
रिटेल EBIT 1721 करोड़ से बढ़कर 1777 करोड़ (QoQ)
रिटेल EBIT मार्जिन 4.69 फीसदी पर बरकरार (QoQ)
डिजिटल कारोबार
डिजिटल EBIT 2665 करोड़ से बढ़कर 3080 करोड़ (QoQ)
डिजिटल EBIT 2665 करोड़ से बढ़कर 3080 करोड़ (QoQ)