भूतपूर्व छात्रों द्वारा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति का सम्मान

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय को “सरदार पटेल सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय अवार्ड-2018” से अलंकृत किया गया ।  विश्वविद्यालय की इस गरिमापूर्ण उपलब्धि पर भूतपूर्व छात्र जो वर्तमान में कृषि एवं कृषि अभियांत्रिकी विभाग में कार्यरत हैं उनमें भी गर्व का संचार हुआ है ।  इस उपलक्ष्य में कुलपति डॉ. पी.के. बिसेन का अभिनंदन डी.डी. विश्वकर्मा, प्राचार्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र जबलपुर, एस.के. चौरसिया, कृषि यंत्री जबलपुर, इंजीनियर आर.के. राणा, इंजीनियर व्ही.व्ही. मौर्य तथा एम.पी.एग्रो के क्षेत्रीय प्रबंधक ए.के. खरे द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने