जबलपुर संभाग के सिवनी जिले की कुरई तहसील के पटवारी दिनेश कुमारवाड़िवा को भ्रष्टाचार के मामले में दोष सिद्ध होने पर
पदच्युत कर दिया गया है। पटवारीवाड़िवा के विरुद्ध म.प्र. सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम-1966 तथासामान्य
प्रशासन विभाग के निर्देशों के क्रम में पद से पृथक किया गया है।