म.प्र. उच्च न्यायालय की मुख्य मीडिएशन मॉनीटरिंग कमेटी के आदेशानुसार उच्च न्यायालय जबलपुर की मुख्य पीठ जबलपुर में सक्रिय मीडिएटर्स हेतु एक दिवसीय रेफरेशर कार्यक्रम का आयोजन म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर में आज 20 जुलाई को किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय न्यायमूर्ति श्री राजीव दुबे न्यायाधिपति म.प्र. उच्च न्यायालय एवं सदस्य ए.डी.आर. कमेटी द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एमसीपीसी नई दिल्ली द्वारा प्रशिक्षित एवं जिला न्यायाधीश बैतूल श्रीमती गिरिबाला सिंह एवं सचिव उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जबलपुर एवं पोटेंशियल ट्रेनर मीडिएटर श्री राजीव कर्महे रहे । मुख्य वक्ताओं द्वारा मीडिएशन के विभिन्न सुसंगत एवं अद्यतन पहलुओं को रेखांकित किया गया साथ ही सक्रिय मीडिएटर्स के साथ इंट्रेक्टिव सेशन का भी आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अमनीश कुमार वर्मा सदस्य सचिव म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की गई एवं आभार प्रदर्शन डी.के. सिंह उप सचिव म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया । कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता जे.पी. अग्रवाल, उप सचिव अरविंद श्रीवास्तव, विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी तथा मनीष कौशिक भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन राजेश सक्सेना जिला विधिक सहायता अधिकारी म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया ।