राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2019-20 के लिये फोटोमतदाता सूची के पुनरीक्षण में सहयोग के लिये कैम्पस एम्बेसडर नियुक्त करने के निर्देश कलेक्टर एवंजिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये गये हैं। कैम्पस एम्बेसडर महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों केविद्यार्थियों को बनाया जायेगा। सह-शिक्षा महाविद्यालयों में 2 कैम्पस एम्बेसडर बनाये जायेंगे। इनमेंएक छात्र और एक छात्रा रहेगी।आयोग की सचिव श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने कहा है कि कैम्पस एम्बेसडर की सम्बद्धता किसीभी राजनैतिक दल से नहीं होना चाहिए। इनका पुलिस सत्यापन करवाया जाना अनिवार्य है। कैम्पसएम्बेसडर संस्थान के विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों का पंजीकरणकरवायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी मतदाता जागरूकता अभियान के लिये जरूरी सामग्री, मार्गदर्शन एवंसहयोग प्रदान करेंगे। जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैम्पस एम्बेसडर को राष्ट्रीय पर्व परआयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा।
जबलपुर: मतदाता सूची पुनरीक्षण में सहयोग के लिये नियुक्त होंगे कैम्पस एम्बेसडर
bydigital bharat
-
0