जबलपुर: कलेक्टर-एसपी ने किया काँवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण


कलेक्टर श्री भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह ने आज रविवार को संस्कार काँवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया । संस्कार काँवड़ यात्रा 29 जुलाई को ग्वारीघाट से प्रारंभ होगी और कैलाशधाम मटामर में इसका समापन होगा ।  माँ नर्मदा के संरक्षण और पर्यावरण के प्रति आम जनता में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य को लेकर पिछले कई वर्षों से निकाली जा रही संस्कार काँवड़ यात्रा में हजारों काँवड़िये शामिल होंगे तथा प्रकृति के प्रति प्रेम का संदेश जनमानस को देंगे ।
      काँवड़ यात्रा मार्ग के निरीक्षण के दौरान समर्थ भैयाजी सरकार भी मौजूद थे ।  इस अवसर पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संस्कार काँवड़ यात्रा के मार्ग पर सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये । निरीक्षण में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, अपर कलेक्टर वी.पी. द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा, राजेश त्रिपाठी एवं संजीव उइके, संयुक्त कलेक्टर नम:शिवाय अरजरिया, एसडीएम रांझी जे.पी. यादव, एसडीएम गोरखपुर मनीषा बास्कले, एसडीएम अधारताल आशीष पांडे, काँवड़ यात्रा के संयोजक श्री शिव यादव, अध्यक्ष नीलेश रावल, राजेश यादव, हरीश चौबे आदि उपस्थित थे ।
      कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने काँवड़ यात्रा मार्ग के निरीक्षण के बाद कैलाशधाम पर पौधारोपण भी किया । बाद में श्रद्धेय समर्थ भैयाजी सरकार की उपस्थिति में दोनों अधिकारियों ने गोकलपुर सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में पिछले वर्ष संस्कार काँवड़ यात्रा के दौरान तैनात किये गये संस्कार सेवकों (वालिंटियर्स) का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने