कलेक्टर भरत यादव ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे नागरिकों की समस्याएं सुनी तथा उनसे प्राप्त आवेदनों पर त्वरितकार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए । जनसुनवाई में अपर कलेक्टर डॉसलोनी सिडाना एवं अपर कलेक्टर व्ही पी द्विवेदी भी मौजूद थे ।
कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में नागरिकों से करीब 103 आवेदनप्राप्त हुए । इनमें से ज्यादातर आवेदन गरीबी रेखा की सूची में नाम शामिल करने,मकान और जमीन का कब्जा दिलाने, भूमि का सीमांकन, शासकीय योजनाओं का लाभदिलाने तथा उपचार हेतु आर्थिक सहायता की मांग से सम्बन्धित थे ।
कलेक्टर भरत यादव ने जनसुनवाई में हर एक आवेदक की समस्या को ध्यान से सुना । उन्होंने जनसुनवाई में आई एक वृद्ध महिला को अपने पास बुलाकर उससे आने की वजह जानी । कलेक्टर भरत यादव ने बदनपुर पहाड़ी पर रहने वाली इस बेसहारा महिला नोनीबाई चक्रवर्ती की व्यथा सुनने के बाद उसे रेडक्रॉस समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम मेंभर्ती करने के निर्देश दिए ।