जबलपुर: नर्मदा महोत्सव की रूपरेखा तय करने आयोजित बैठक

कलेक्टर  भरत यादव ने भेड़ाघाट के आसपास स्थित सभी धार्मिक एवं पर्यटनस्थलों को मिलाकर टूरिस्ट सर्किट बनाने तथा इसका एक पैकेज के रूप में प्रचार-प्रसारकरने की जरूरत बताई है। उन्होंने कहा कि इससे यहाँ ज्यादा संख्या में पर्यटकआकर्षित होंगे तथा स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

       भरत यादव आज भेड़ाघाट में जेटीपीसी द्वारा इस वर्ष शरद पूर्णिमा पर आयोजितकिये जाने वाले दो दिनों के नर्मदा महोत्सव की रूपरेखा तय करने आयोजित बैठक कोसम्बोधित कर रहे थे। बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षितअतिरिक्त पुलिस अधीक्षकराय सिंह नरवरियाएसडीएम नमः शिवाय अरजरियाजेटीपीसी के सीईओ हेमन्त सिंह,भेड़ाघाट नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सर्वश्री महेश तिवारीअनिल तिवारी एवं दिलीपराय तथा पर्यटन विकास निगम एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे 
             कलेक्टर ने बैठक में भेड़ाघाटलम्हेटाघाटगोपालपुरन्यू भेड़ाघाटलम्हेटीस्थित धार्मिक स्थलों, मंदिरों तथा आसपास के सभी दर्शनीय स्थलों को टूरिस्ट रूट मेंशामिल करने की बात कही  उन्होंने कहा कि टूरिस्ट रूट में शामिल किए जाने वाले इनस्थलों के बारे में एक बुकलेट भी तैयार की जानी चाहिए तथा इनकी मार्केटिंग के लिएव्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाना चाहिए भरत यादव ने पर्यटकों को इन स्थानों काभ्रमण कराने के लिए स्थानीय युवाओं को गाइड के रूप में तैयार करने तथा उन्हेंप्रशिक्षण दिए जाने पर बल दिया 
            भरत यादव ने शरद पूर्णिमा पर आयोजित किया जाने वाले दो दिवसीय नर्मदामहोत्सव की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को इसके भव्य एवं स्तरीय आयोजन के लिए अभी से तैयारियां प्रारम्भ करने के निर्देश दिए  उन्होंने नर्मदामहोत्सव में ख्यातिलब्ध कलाकारों को आमंत्रित करने का सुझाव देते हुए कहा कि स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का पूरा अवसर नर्मदा महोत्सव में दिया जाना चाहिए। उन्होंने इसके लिए स्थानीय कलाकारों से आवेदन प्राप्त करने और उनका चयन करने के निर्देश दिए।
      बैठक में बताया गया कि इस वर्ष नर्मदा महोत्सव का आयोजन शरद पूर्णिमा के अवसर पर 12 और 13 अक्टूबर को किया जाएगा। जेटीपीसी के सदस्यों ने नर्मदा महोत्सव में मालिनी अवस्थी, साधना सरगम, शोभा मुद्गल, शंकर महादेवन, अरिजीत सिंह, अभिजीत भट्टाचार्य, हरिहरण एवं सुखविंदर सिंह जैसे ख्यातिलब्ध गायक कलाकारों को आमंत्रित करने का सुझाव दिया । कलेक्टर ने इन कलाकारों को आमंत्रित करने के लिए केन्द्र शासन के संगीत नाटक अकादमी एवं मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग को शीघ्‍ पत्र भेजने के निर्देश बैठक में दिए।

भेड़ाघाट का किया भ्रमण :-

      कलेक्टर ने बैठक के बाद भेड़ाघाट, गोपालपुर एवं लम्हेटाघाट स्थित दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी किया। उन्होंने पर्यटन की दृष्टि से इन स्थलों  के विकास की कार्ययोजना पीपीपी मोड पर बनाने तथा जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आयोजित की जाने वाली इन्वेस्टर्स मीट में इसे प्रस्तुत करने के लिए प्रजेंटेशन तैयार करने के निर्देश दिए।भरत यादव ने भेड़ाघाट में लेजर शो को दिन में प्रारंभ करने के लिए पर्यटन निगम के अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने