इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जबलपुर के अध्यक्ष एवं कलेक्टर भरत यादव के निर्देशानुसार रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आज शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के 112 वें स्थापना दिवस के अवसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल मैनेजर बी आर वर्मा द्वारा किया गया। शिविर में बैंक ऑफ बड़ौदा के डीआरएम राजीव कुमार, चीफ मैनेजर रानीराज यादव, प्रदीप रेवते, राकेश भाटिया, अंकित जायसवाल, आरबीडीएम रामेश साहू, आरआरएम कु. स्वाति पटेल ने रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा में अपनी हिस्सेदारी दर्ज की। रक्त का संग्रहण जिला चिकित्सालय जबलपुर की चिकित्सा अधिकारी डॉ अमिता जैन की देखरेख में किया गया। शिविर में रेडक्रॉस के सदस्य सुनील गर्ग, संदीप मिश्रा, विजय सिंह ठाकुर, विक्रम सिंह पटेल का विशेष योगदान रहा।