नई दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक बार फिर भारत के खिलाफ नापाक साजिश रचने वाले की कोशिशों को नाकाम किया है. एनआईए ने शनिवार को अंसारुल्ला मामले में सैयद मोहम्मद बुखारी के चेन्नई स्थित आवास और दफ्तर में छापेमारी की. एनआईए ने इसके साथ ही हसन अली युनुसमरिकर और हरीश मोहम्मद के तमिलनाडु के नागापट्टिनम स्थित घर पर भी छापेमारी की थी. ये सभी प्रतिबंधित संगठन सिमी के प्रति झुकाव रखते थे.
इन इलाकों में हुई छापेमारी
शनिवार सुबह एनआईए की टीम ने तमिलनाडु के मदुरै, थेनी , नेलाई समेत कई इलाकों में छापेमारी की और 16 लोगों को गिरफ्तार किया. एनआईए ने इनके खिलाफ अंसारुल्ला नाम के आतंकी संगठन बनाकर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचने का केस दर्ज किया था.
शनिवार सुबह एनआईए की टीम ने तमिलनाडु के मदुरै, थेनी , नेलाई समेत कई इलाकों में छापेमारी की और 16 लोगों को गिरफ्तार किया. एनआईए ने इनके खिलाफ अंसारुल्ला नाम के आतंकी संगठन बनाकर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचने का केस दर्ज किया था.
16 लोगों की गिरफ्तारी के बाद एनआईए की ओर से आए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह सभी लोग भारत में आतंकी हमले करने की साजिश रच रहे थे. एनआईए की टीम ने दावा किया है कि यह सभी इन आंतकी हमलों के लिए कुछ और लोगों को साथ जोडना चाहते थे. इसके साथ ही वह हमले करने के लिए लोगों को विस्फोटक, जहर, चाकू और गाड़ियों की ट्रेनिंग भी दे रहे थे.'