नई दिल्ली. गत चैंपियन राफेल नडाल (Rafael Nadal) कोरोना वायरस महामारी के कारण अमेरिकी ओपन नहीं खेलेंगे जिससे रोजर फेडरर के ग्रैंडस्लैम खिताबों के रिकार्ड की बराबरी के लिये उन्हें और इंतजार करना होगा . नडाल ने सिलसिलेवार ट्वीट में मंगलवार को अपने फैसले की जानकारी दी . उन्होंने कहा ,‘हालात काफी पेचीदा हैं और कोविड - 19 के मामले बढते जा रहे हैं. ऐसा लगता है कि हम इस पर काबू नहीं पा सके हैं.' उन्होंने कहा कि यूएस ओपन (US Open) नहीं खेलने का फैसला वह नहीं लेना चाहते थे लेकिन इन हालात में यात्रा नहीं कर सकते.
फेडरर और एशले बार्टी भी नहीं लेंगे हिस्सामहिला वर्ग में नंबर एक खिलाड़ी एशले बार्टी (Asleigh Barty) पहले ही नाम वापिस ले चुकी है. फेडरर (Roger Federer) भी घुटने के ऑपरेशन के कारण नहीं खेलेंगे. भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) को यूएस ओपन एकल मुख्य ड्रा में सीधे प्रवेश मिला है चूंकि कई शीर्ष खिलाड़ियों ने 31 अगस्त से शुरू हो रहे इस ग्रैंडस्लैम से नाम वापिस ले लिया है.
नागल को मिला सीधा प्रवेशटूर्नामेंट की वेबसाइट के अनुसार दुनिया के 127वें नंबर के खिलाड़ी नागल प्रवेश पाने वाले आखिरी खिलाड़ी हैं . नागल इसमें एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि प्रजनेश गुणेश्वरन चूक गए जो रैंकिंग में 132वें स्थान पर हैं . पिछले साल नागल ने पहली बार यहां खेलते हुए रोजर फेडरर के खिलाफ मुकाबले में एक सेट जीता था . वह हालांकि 6 -4, 1 -6, 2-6, 4-6 से हार गए थे .