बिल गेट्स ने बताया, कब बाजार में आ जाएगी वैक्‍सीन और कब पूरी तरह खत्‍म होगा कोरोना वायरस

नई दिल्‍ली. पूरी दुनिया को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को जीतने के लिए वैक्‍सीन (Coronavirus Vaccine) के तैयार होकर बाजार में उपलब्‍ध होने का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में दुनियाभर के वैज्ञानिक और शोधकर्ता दिनरात कोरोना वैक्‍सीन बनाने में जुटे हैं. इस समय कई वैक्‍सीन ह्यूमन ट्रायल (Human Trial) के अलग-अलग चरण में हैं. इनमें ब्रिटेन की ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) की कोविड-19 वैक्‍सीन सबसे आगे चल रही है. इसी बीच, दिग्‍गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के संस्‍थापक बिल गेट्स (Bill Gates) ने बताया कि कोरोना वैक्‍सीन कब तक बाजार में आ जाएगी.

'शुरुआत में सिर्फ अमीर देशों को ही उपलब्‍ध हो सकती है वैक्‍सीन'
बिल गेट्स ने कहा कि कोविड-19 वैक्‍सीन अगले साल की शुरुआत में उपलब्‍ध होगी. उन्‍होंने कहा, 'संभव है कि शुरुआत में वैक्‍सीन सिर्फ अमीर देशों (Wealthier Nation) को ही उपलब्‍ध हो.' साथ ही उन्‍होंने आशंका जताई कि शुरुआती वैक्‍सीन वायरस के खिलाफ बहुत ज्‍यादा प्रभावी नहीं होगी. शुरुआती वैक्‍सीन लंबी अवधि के लिए आदर्श नहीं होगी. ज्‍यादा प्रभावी वैक्‍सीन (Effective Vaccine) आने में थोड़ा समय लग सकता है. उन्‍होंने कहा कि अमेरिका को इस मामले में वैश्विक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए. उन्‍होंने पूरी दुनिया के हितों के बारे में सोचना चाहिए.
और नया पुराने